7 seater car under 10 lakh जो आपका दिमाग घुमा देंगी, आखरी तो जबरदस्त है !!

घूमने का मजा तो पूरी फैमिली के साथ ही आता है लेकिन अगर कार 5 सीट वाली हो और फैमिली मेंबर 7 तो भाई गड़बड़ होनी तो पक्का है। इसलिए अगर आपकी फैमिली भी बड़ी है और आप 7 seater car तलाश कर रहे है लेकिन आपको बजट सिर्फ 10 lakh है तो टेंशन की कोई बात नहीं, क्योंकि हम आज आपको बताने जा रहे है, 7 seater car under 10 lakh की लिस्ट, तो चलिए शुरू करते है।

7 seater car under 10 lakh

7 seater car under 10 lakh मार्किट में वैसे तो कई ब्रांड्स की आती है लेकिन आपके लिए कौन सी कार बेस्ट रहेगी, ये आप हमारी इस लिस्ट 7 seater car under 10 lakh को चैक करके निर्णय ले सकते है। क्योंकि हम इसमें सभी 7 seater cars की specification और features डिस्कस करेंगे। 

Renault Triber

Renault Triber 7 seater car under 10 lakh
image credit: Renault india

हमारी 7 seater car under 10 lakh की लिस्ट में Renault Triber पहले नंबर पर आती है क्योंकि यह सबसे सस्ती 7 सीटर कार है जो महज 7.15 लाख एक्स शोरूम प्राइस से शुरू हो जाती है। इसमें आपको 999cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जिसमें आपको 71.09 bhp की पावर और 96 Nm की टॉर्क देखने को मिलती है।

अगर बात करें इसकी माइलेज की तो इसकी माइलेज 18.2 – 20 kmpl तक है। इसमें आपको 84 Litres का बूटस्पेस देखने को मिलता है और Renault Triber 4 Star ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। इसी के साथ Renault Triber में 182mm का Ground Clearance और 40 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिलता है।

Aspect Description
Engine 999 cc
Power 71.01 bhp
Torque 96 Nm
Mileage 18.2 – 20 kmpl
Seating Capacity 7
Transmission Manual / Automatic
Global NCAP Safety Rating 4 Star
Boot Space 84 Liters
Fuel Tank Capacity 40 Liters
Body Type MUV
Ground Clearance 182 mm

 

Maruti Ertiga

image credit: marutisuzuki

Maruti Ertiga इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और इसके बिना 7 seater car under 10 lakh की लिस्ट अधूरी है। Maruti Ertiga CNG और पेट्रोल दोनों ही ऑप्शन में आती है। इसमें 1462cc का इंजन देखने को मिलता है जो 101.64 bhp की पावर और 136.8 Nm टॉर्क प्रोडूस करता है।

अगर बात करें Maruti Ertiga CNG mileage की तो ये cng में आपको 26.11 km/kg की mileage देती है और Maruti Ertiga Mileage पेट्रोल की 18 से 20 kmpl तक देती है। चलिए अब जानते है Maruti Ertiga Price के बारे में तो इसका प्राइस है 8.69 लाख से शुरू हो जाता है।

Aspect Description
Engine 1462 cc
ARAI Mileage 20.3 kmpl
Fuel Type Petrol / CNG
No. of Cylinders 4
Max Power 101.64 bhp @ 6000 rpm
Max Torque 136.8 Nm @ 4400 rpm
Seating Capacity 7
Transmission Type Automatic
Boot Space 209 Liters
Fuel Tank Capacity 45 Liters
Body Type MUV

 

Mahindra Bolero

image credit: auto.mahindra

mahindra 7 seater car under 10 lakh की बात करें तो Mahindra Bolero इसमें सबसे बेहतरीन कार होने वाली है। इसमें आपको 1493cc का डीजल इंजन देखने को मिलेगा जो आपको 16 kmpl की माइलेज निकालकर देता है। इसमें आपको 74.96 bhp की पावर और 210 Nm का टॉर्क देखने को मिलता है।

Mahindra Bolero में आपको 370 Liters का Boot Space और 60 Liters की Fuel Tank Capacity देखने को मिलेगी। अगर हम बात करें Mahindra Bolero Price की तो ये भी under 10 lakh आपको देखने को मिलेगी इसके बेस मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस 9.90 लाख है। 

Aspect Description
Engine 1493 cc
ARAI Mileage 16 kmpl
City Mileage 14 kmpl
Fuel Type Diesel
No. of Cylinders 3
Max Power 74.96 bhp @ 3600 rpm
Max Torque 210 Nm @ 1600-2200 rpm
Seating Capacity 7
Transmission Type Manual
Boot Space 370 Liters
Fuel Tank Capacity 60 Liters
Body Type SUV
Ground Clearance Unladen 180 mm

 

Kia Carens

image credit: Kia

kia 7 seater car under 10 lakhs की लिस्ट में kia carens का नाम आता है। इसमें आपको 1493cc का पावरफुल इंजन मिलता है जो 114.41 bhp की पावर और 250 Nm की टॉर्क निकालकर देता है। kia carens mileage भी बहुत अच्छी देती है इसमें आपको 21 kmpl की माइलेज देखने को मिलेगी, इसके साथ इसमें 210 लीटर का बूटस्पेस और 45 लीटर का फ्यूल टैंक है।

अगर हम बात करें kia carens price के बारे में तो अभी इसका प्राइस 10.45 लाख से शुरू है लेकिन अभी कंपनी इसपर 60 हज़ार तक का डिस्काउंट दे रही है।  जिसकी वजह से ये 7 seater car under 10 lakhs की लिस्ट में आती है।

Aspect Description
Engine 1493 cc
ARAI Mileage 21 kmpl
Fuel Type Diesel
No. of Cylinders 4
Max Power 114.41 bhp @ 4000 rpm
Max Torque 250 Nm @ 1500-2750 rpm
Seating Capacity 6, 7
Transmission Type Automatic
Boot Space 210 Liters
Fuel Tank Capacity 45 Liters
Body Type MUV

 

Mahindra Bolero Neo

image credit: auto mahindra

mahindra 7 seater car under 10 lakh के प्राइस में आने वाली Mahindra Bolero Neo दूसरी कार है। इसमें आपको 1493cc का 3 सिलिंडर इंजन देखने को मिलता है। जिससे 98.56 bhp की पावर और 260 Nm की टॉर्क प्रोडूस होती है और ये आपको 17.29 kmpl का माइलेज निकालर देती है। इसमें 384 लीटर का बूटस्पेस और 50 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

अगर हम बात करें Mahindra Bolero Neo Price के बारे में तो इसका शुरुआती प्राइस 9.90 लाख है जिसकी वजह से ये कार भी 7 seater car under 10 lakh की लिस्ट में शामिल है। 

Aspect Description
Engine Displacement 1493 cc
Mileage 17.29 kmpl
City Mileage 12.08 kmpl
Fuel Type Diesel
No. of Cylinders 3
Max Power 98.56 bhp @ 3750 rpm
Max Torque 260 Nm @ 1750-2250 rpm
Seating Capacity 7
Transmission Type Manual
Boot Space 384 Liters
Fuel Tank Capacity 50 Liters
Body Type SUV
Ground Clearance Unladen 160 mm

 

Maruti Eeco

Maruti Eeco वैसे तो ज्यादातर commercial car में ज्यादा यूज़ की जाती है। लेकिन आप इसे पर्सनल यूज़ के लिए भी खरीद सकते है इसमें आपको 7 से 8 लोगों के बैठने का स्पेस मिलता है। इसमें आपको 1197cc का Petrol और  CNG इंजन मिलता है लेकिन इसकी माइलेज बहुत ही अच्छी है इसमें आपको CNG में 26.78 km/kg की और पेट्रोल में लगभग 21 kmpl की माइलेज देखने को मिलती है।

अब अगर हम बात करें Maruti Eeco Price में जिसकी वजह से हमने इसे अपनी 7 seater car under 10 lakhs की लिस्ट में शामिल किया है। इसका प्राइस 6.42 लाख से शुरू होकर 7.89 लाख तक जाता है।

Aspect Description
Engine Displacement 1197 cc
Mileage 26.78 km/kg
Fuel Type Petrol & CNG
No. of Cylinders 4
Max Power 70.67 bhp @ 6000 rpm
Max Torque 95 Nm @ 3000 rpm
Seating Capacity 5, 7
Transmission Type Manual
Fuel Tank Capacity 65 Litres
Body Type Minivan

 

तो ये थी हमारी 7 seater car under 10 lakhs की लिस्ट जिसमे आपको Maruti Suzuki, Mahindra, kia और  Renault की कारें देखने को मिली है। अब आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से अपने लिए एक Best 7 seater car जो 10 लाख तक आती है ले सकते है।

और पढ़ें : ……

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *