दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग MotorGlide पर हार्दिक स्वागत है। इस साइट पर आपको Automobile से जुडी सभी जानकारी हिंदी भाषा में मिलेंगी जैसे की Car या Bike से जुडी खबरें, कब कौनसी Car या Bike लांच होने वाली है और उसका Price क्या होगा, उनके Features क्या क्या होंगे। Electric Vehicles से लेकर Hydrogen Car और सभी तरह की Bikes की सटीक जानकारी हम आपतक इस ब्लॉग के माध्यम से लेकर आते रहेंगे।
Table of Contents
ToggleWhy Motorglide.in ?
क्योंकि मैं पेशे से एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और हम इस सेक्टर में एक्सपर्ट है। हमें कार और बाइक्स के बारे में उसके डिज़ाइन से लेकर उसके इंजन और उसकी परफॉरमेंस का पूरा नॉलेज है। इसलिए आप हमारे ऊपर भरोसा कर सकते है की आपको हमारे ब्लॉग से सही और बिलकुल सटीक जानकारी ही मिलेगी। हमारा मकसद है कि इस ब्लॉग के माध्यम से लोगों को सही जानकारी दें, ताकि वो अपने लिए एक सही व्हीकल चुन सकें या वो जो भी जानकारी लेना चाहते है, उनको वो मिल सकें।
What will you learn in this blog?
- Latest Car & Bikes Launch Date, Price & Specifications.
- Upcoming Cars & Bike News.
- List of Cars & Bikes under Budget Segments.
- Car & Bike Insurance News & Tips.
- Car & Bike Loan / Finance News & Tips.
- EMI Calculator
- Car and Bike Affordability Calculator According to Your Salary.
About MotorGlide Author
Ajay Goyat (B.tech) Automobile Enginnering.
आप Motorglide.in ब्लॉग पर पढ़ते हो तो आपको ये भी जरूर पता होना चाहिए की इस ब्लॉग को बनाया किसने है। ताकि आप लोग मुझसे अच्छे से connect हो पाओ। तो दोस्तों चलिए आपको मैं अपने बारे में बताता हूँ। मेरा Ajay Goyat है और मैं हरियाणा के कुरुक्षेत्र का रहने वाला हूँ। मैंने अपनी B.tech ( Automobile Engineering ) Kurukshetra University से की है।
उसके बाद मैंने अपनी Automobile की फील्ड में 6 साल नौकरी भी की है। जहाँ से मुझे Car और Bikes के बारे में डिटेल में टेक्निकल नॉलेज मिली। मेरी पढ़ाई और नौकरी के मिलाकर 10 साल मैंने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को दिए है। जिससे मुझे बहुत कुछ सिखने का मौका मिला, जो शायद सभी को नहीं मिलता। अपनी इस नॉलेज के चलते मैंने Motorglide ब्लॉग की शुरुआत करी, ताकि मैं अपनी नॉलेज से लोगों की कुछ मदद कर पाऊं और उनको कार और बाइक से जुडी जो भी जानकारी चाहिए वो मैं उनको दे पाऊं।
अगर आपको कार और बाइक से जुड़ा कोई भी डाउट हो या कुछ समझ ना आ रहा हो, तो आप मुझसे Contact@motorglide.in पर contact कर सकते हैं।