Best Bike Under 1.5 Lakh in India 2024

2024 Budget bikes के लिए बहुत ख़ास होने वाला है। Yamaha, Bajaj और Hero जैसी दिग्गज कम्पनियां अपनी नई bikes launch करने वाली है। इस ब्लॉग में ऐसी ही Top 10 best bike under 1.5 lakh in india 2024 के बारे में बताया गया है। उनकी Expected Price और Launch date के साथ इनमे क्या कमाल के फीचर होने वाले है ये सब आप इसमें जानेंगे।

इन Bikes में आपको कई नए तरह के फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो अभी तक बजट बाइक्स में देखने को नहीं मिलते थे। जैसे की डिजिटल मीटर, ABS और कई तरह के बेहतरीन फीचर्स, तो चलिए जानते है इंडिया की Top 10 best bike under 1.5 lakh के बारे में।

Top 10 Best Bike Under 1.5 Lakh

कंपनी अपडेट के अनुसार Royal Enfield upcoming bikes 2024 का लिस्ट बहुत बेहतरीन होने वाला है। जिनमें से Royal Enfield Hunter 350 एक ऐसा बाइक है जो best bike under 1.5 lakh लिस्ट में शामिल है। इसके साथ Yamaha और Hero जैसी ब्रांड्स भी बजट बाइक्स को टारगेट करके खास फीचर्स और टॉप परफॉरमेंस वाले बाइक्स लांच करने जा रहे है और कुछ नई कंपनियों की बाइक्स भी आपको इस Top 10 best bike under 1.5 lakh की लिस्ट में देखने को मिलेगी।

1. Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350
Hunter 350, image credit: royalenfield.com

Royal Enfield हमेशा से ही अपनी पावरफुल बाइक्स के लिए जाना जाता है और इसी कड़ी में अब Royal Enfield Hunter 350 का नाम जुड़ने वाला है। इसमें 349.34 cc का BS6 पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm की टार्क जनरेट करेगा।

चलिए अब जानते है Royal Enfield Hunter 350 price के बारे में इसका Expected price Rs. 1,49,900 है और अगर हम बात करें royal enfield hunter 350 mileage के बारे में तो इसकी माइलेज जो कंपनी क्लेम करती है वो है 36.22 kmpl. इसकी इन्ही खूबियों की वजह से ये best bike under 1.5 lakh की लिस्ट में पहले नंबर पर आती है।

2. Bajaj Pulsar NS200

Bajaj Pulsar NS200, Image Credit : bajajauto.com

Pulsar NS200 को लेकर सोशल मीडिया में काफी खबरे है और बजाज कंपनी ने इसे बीते दिन ही लांच किया है। Bajaj Pulsar युवाओं में काफी पसंद की जाने वाली बाइक है। इसमें 199.5 cc का इंजन देखने को मिलता है जो 24.13 bhp की पावर और 18.74 Nm टार्क को जेनरेट करता है।

अगर हम बात करें Bajaj Pulsar NS200 Price के बारे में तो Bajaj Pulsar NS200 Estimated Price Rs. 1,42,055 है। इसमें आपको 36 kmpl की mileage देखने को मिलती है।

3. TVS Ronin

TVS Ronin, image credit: tvsmotor.com

Best bike under 1.5 lakh की हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर TVS Ronin आती है। जिसमे आपको 225.9 cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो 20.1 bhp की पावर और 19.93 Nm की टॉर्क जेनरेट करता है। tvs ronin mileage भी अच्छी देती है इसमें आपको 42 kmpl का अच्छा खासा माइलेज देखने को मिलता है। अगर बात करें tvs ronin price की तो इसका estimated price Rs. 1,49,195 है। tvs ronin 2024 मॉडल मार्च महीने में launch हो सकता है।

4. Yamaha FZ X

Yamaha FZ X 150cc, image credit: yamaha-motor-india.com

Yamaha FZ X अपनी लुक्स को लेकर बहुत पॉपुलर है। इसका माइलेज भी बहुत अच्छा है ये 48 kmpl की माइलेज देती है। चलिए इसके इंजन की बात करते है Yamaha FZ X में हमें 149 cc का इंजन मिलता है, जो 12.2 bhp की पावर को प्रोडूस करता है और 13.3 Nm की टॉर्क जनरेट करता है।

Yamaha fz x price Rs. 1,37,091 से शुरू होता है। इसमें आपको अट्रैक्टिव हेडलाइट देखने को मिलती है।Yamaha upcoming bikes की लिस्ट में इसका नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। कंपनी ने अभी तक इसकी launch की date को तो नहीं बताया लेकिन हमें उम्मीद है की June के महीने तक Yamaha FZ X को मार्किट में उतार दिया जायेगा।

5. TVS Apache RTR 200 4V

TVS Apache RTR 200 4V, image credit: tvsmotor.com

इंडिया की सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक TVS Apache RTR 200 4V को अगर best bike under 1.5 lakh की लिस्ट में शामिल नहीं किया जाये तो ये लिस्ट इसके बिना अधूरी रहेगी। अगर हम बात करें इसकी इंजन कैपेसिटी की तो इसमें 197.75 cc का इंजन देखने को मिलेगा जो 20.54 bhp की पावर और 17.25 Nm की टॉर्क प्रोडूस करेगा।

इसमें आपको 41.9 kmpl की माइलेज देखने को मिलेगी और अगर बात करें TVS Apache RTR 200 4V price की तो हमें ये बाइक Rs. 1,42,929 में देखने को मिलेगी। इसको कंपनी 2024 के मार्च महीने तक launch कर सकती है।

6. Suzuki Gixxer

Suzuki Gixxer, image credit: suzukimotorcycle.co.in

सुजुकी की तरह से आने वाली Gixxer भी 2024 में लाइमलाइट में है। अपने अट्रैक्टिव डिज़ाइन और माइलेज को लेकर सभी बाइक लवर्स को इसका बेसब्री से इंतज़ार है। Suzuki Gixxer को भारत में 2014 में पहली बार launch किया गया था और पिछले 10 सालों में ये best bike under 1.5 lakh बनी हुई है और कंपनी जल्द ही Suzuki Gixxer 2024 मॉडल launch करने जा रही है।

इसमें 155cc का BS6 engine दिया जायेगा, जो 13.41 bhp की पॉवर और 13.8 Nm की टॉर्क प्रोडूस करेगा। Suzuki Gixxer 2024 में आपको 45 kmpl की mileage देखने को मिलेगी और इसका Expected price Rs. 1,30,796 से लेकर 1,43,542 तक है।

7. Hero Xpulse 200 4V

Hero Xpulse 200, image credit: heromotocorp.com

हमारी best bike under 1.5 lakh की लिस्ट में Hero कंपनी की Xpulse 200 4V भी शामिल है। इसमें 199.6 cc का BS6 engine देखने को मिलेगा, जो 18.9 bhp की पॉवर और 17.35 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें आपको 33 kmpl की माइलेज देखने को मिलती है और Hero Xpulse 200 4V का Expected price Rs. ₹ 1,45,914 है। अगर हम बात करें Hero Xpulse 200 4V launch date की तो may 2024 में कंपनी इसे launch कर सकती है।

8. Revolt RV 400

Revolt RV 400, image credit: revoltmotors.com

अगर आप एक electric sports bike खरीदना चाहते है तो Revolt RV 400 आपके लिए best bike under 1.5 lakh रहेगी। इसमें आपको 3000 W power जनरेट करने वाली बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज से 150 Km की रेंज देती है और इसको फुल चार्ज होने में सिर्फ 4.5 Hrs. का समय लगेगा।

Revolt RV 400 में आपको 85 Kmph की top speed देखने को मिलेगी। अगर हम बात करें Revolt RV 400 price के बारे में तो ये electric bike आपको Rs. 1,37,950 से लेकर 1,47,950 तक देखने को मिलेगी।

इतना ही नहीं अगर आप इसको खरीदने का मन बनाते है तो हम आपको बता दे की इलेक्ट्रिक बाइक पर आपको सरकार भी सब्सिड़ी देगी, जिससे आपकी जेब पर भी खर्च कम आएगा। Revolt RV 400 लांच हो चुकी है आप अपने नजदीकी डीलर से इसको बुक करवा सकते है।

9. Honda CB200X

Honda CB200X, image credit: honda2wheelersindia.com

Honda की CB200X भी हमारी best bike under 1.5 lakh की लिस्ट में शामिल है। इसमें 184.4 cc BS6 engine मिलेगी, जो 17 bhp की power और 16.1 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। Honda CB200X में 42.5 kmpl की माइलेज देखने को मिलेगी। Honda CB200X का Expected price Rs. 1,46,999 है।

अगर बात करें Honda CB200X 2024 मॉडल की launch date की तो इस साल September महीने में इसका launch आपको देखने को मिल सकता है।

10. Yamaha XSR125

Yamaha XSR125, image credit: Yamaha-motor

हमारी best bike under 1.5 lakh की लिस्ट में Yamaha की दूसरी बाइक Yamaha XSR125 भी शामिल है। इसमें 124 CC का इंजन देखने को मिलेगा, जो 14.9 PS की पावर और 14.5 Nm टॉर्क प्रोडूस करता है। अगर बात करें Yamaha XSR125 mileage के बारे में तो इसमें 48 kmpl तक की माइलेज देखने को मिल सकती है।

Yamaha XSR125 launch date मार्च 2024 होने वाली है। अब आपको Yamaha XSR125 price बताए तो आपको ये बाइक Rs. 1,35,999 तक के प्राइस में लांच हो सकती है।

Also Read These : Top 5 Upcoming Nissan Cars in india, धमाकेदार New Car Launches

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *