Best Electric Car in India Under 10 lakhs : Don’t Miss Out!”

क्या आप भी इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे है लेकिन आपका बजट 10 लाख तक का है। तो हमारी Best Electric Car in India Under 10 lakhs की लिस्ट आपके लिए ही है। इसमें हम आपको 10 लाख के अंदर आने वाली इलेक्ट्रिक कारों के बारें में बताएंगे।

Best Electric Car in India Under 10 lakhs

अगर आप भी डीजल और पेट्रोल की कारों के खर्चे से परेशान हो चुकें है। तो इलेक्ट्रिक कार आपके लिए अच्छा विकल्प है। जहां पेट्रोल और डीजल की कार का खर्चा 6 से 7 रुपए प्रति किलोमीटर तक का होता है वहीं इलेक्ट्रिक कार का खर्चा सिर्फ 50 पैसे प्रति किलोमीटर का आता है। इससे आप न सिर्फ अपने ख़र्चे को कम कर सकते है बल्कि इसकी मेंटेनन्स का खर्चा भी न के बराबर होता है।

लेकिन अभी मार्किट में इलेक्ट्रिक कारों का प्राइस बहुत ज्यादा हैं। साधारण इंसान जिसका कार लेने का बजट सिर्फ 10 लाख है उसके लिए तो बहुत दिक्क्त की बात होती है एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार अपने बजट में ले पाना, तो उन्हीं के लिए हमने बनाई है Best Electric Car in India Under 10 lakhs की लिस्ट, ताकि वो इसे देखकर अपने लिए एक अच्छी कार ले पाए।

Strom Motors R3 EVStrom Motors R3 - Best Electric Car in India Under 10 lakhs

अगर आपका बजट सिर्फ 5 लाख के आसपास है तो आपके लिए हमारी Best Electric Car in India Under 10 lakhs की लिस्ट में Strom Motors R3 EV कार है। जिसका प्राइस महज ₹ 4.50 लाख रुपए है। ये आपकी बाइक का एक अच्छा अल्टरनेटिव बन सकता है।

इसमें आपको 6 kWh की बैटरी देखने को मिलती है जो 15 kw की डिसेंट मोटर के साथ आती है। इसमें 20.11bhp की पावर और 90 Nm टॉर्क देखने को मिलती है।

एक बार इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने पर Strom Motors R3 आपको 200 km तक की रेंज  देती है। इसमें दो लोगों के बैठने की जगह मिलती है और ये तीन टायर पर चलने वाली पहली कार भी है।

Aspect Description
Starting Price ₹ 4.50 Lakh
Power 20.11bhp
Torque 90 Nm
Driving Range (km) 200 km
Seating Capacity 2
Transmission Automatic
Global NCAP Safety Rating not available
Boot Space 300 Liters
Body Type Hatchback
Battery Capacity 6 kWh
Size 2907 mm L X 1450 mm W X 1572 mm H

 

MG Comet EV

हमारी Best Electric Car in India Under 10 lakhs की लिस्ट में दूसरी कार MG Comet है। इसका प्राइस 7.42 लाख से लेकर 9.68 लाख तक है। यह कार अपने डिज़ाइन के लिए खूब चर्चा में है।

इसमें 17.3 kWh की बैटरी मिलती है जो 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क प्रोडूस करती है। एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसको 230 km तक चला सकते है।

MG Comet एक इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है। जिसमे हमें 300 Liters का बूटस्पेस देखने को मिलता है। अगर आप एक अट्रैक्टिव और किफायती कार लेना चाहते है ये कार आपके लिए बेस्ट रहेगी।

Aspect Description
Starting Price ₹ 7.42 – 9.68 Lakh
Power 41bhp
Torque 110Nm
Driving Range (km) 230 km
Seating Capacity 4
Transmission Automatic
Global NCAP Safety Rating not available
Boot Space 300 Liters
Body Type Hatchback
Battery Capacity 17.3 kWh
Size 2974 mm L X 1505 mm W X 1640 mm H

 

Tata Tiago EV

अगर हम Best Electric Car की बात करें और Tata का उसमें नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हमारी Best Electric Car in India Under 10 lakhs की लिस्ट में टाटा की तरफ से आने वाली कार है Tata Tiago EV

Tata Tiago EV 19.2kWh की बैटरी सेटअप के साथ आता है। जिसमे आपको 60bhp की पावर और 110Nm की टॉर्क देखने को मिलती है। अगर बात करें Tata Tiago EV Range के बारे में तो फुल चार्ज करने पर ये आपको 250 km की रेंज ऑफर करती है।

अब चलिए जानते है Tata Tiago EV Price के बारें में, तो ये आपको 7.99 लाख में मिलनी शुरू हो जाती है। और अगर हम बात करें इसकी सेफ्टी की तो ये कार ग्लोबल NCAP में 4 स्टार रेटिंग के साथ आती है। 

Aspect Description
Starting Price ₹ 7.99 Lakh
Power 60bhp
Torque 110Nm
Driving Range (km) 250km
Seating Capacity 5
Transmission Automatic
Global NCAP Safety Rating 4 star
Warranty 3 Years or 125,000 km
Battery Warranty 8 Years or 160,000 km
Battery Capacity 19.2kWh
Size 3769 mm L X 1677 mm W X 1536 mm H

 

Renault Kwid EV

हमारी Best Electric Car in India Under 10 lakhs की लिस्ट में Renault Kwid EV का नाम भी शामिल है।

यह कार 26.8kWh की बैटरी के साथ आती है जो 43bhp की पावर और 125Nm की टॉर्क प्रोडूस करता है। Renault Kwid EV Range भी बहुत अच्छी निकालकर देती है इसमें आपको 230 km की रेंज देखने को मिलती है।

अगर हम बात करें Renault Kwid EV Price के बारे में तो इसका अभी खुलाशा कंपनी ने किया नहीं है लेकिन उम्मीद है की इसका स्टार्टिंग प्राइस 7.99 लाख हो सकता है।

Aspect Description
Estimated Price ₹ 7.99 lakh
Power 43bhp
Torque 125Nm
Driving Range (km) 230 km
Seating Capacity 5
Transmission Automatic
Global NCAP Safety Rating not available
Boot Space 279 Liters
Body Type Hatchback
Battery Capacity 26.8kWh
Size 3731 mm L X 1579 mm W X 1474 mm H

 

Mahindra eKUV100

भारतीय कंपनी महिंद्रा की कार Mahindra eKUV100 भी हमारी Best Electric Car in India Under 10 lakhs की लिस्ट में शामिल है। इसमें आपको 15.9kWh की बैटरी सेटअप देखने को मिलेगा, जो 54PS की पावर और 120Nm की टॉर्क जनरेट करके देती है।

अगर हम बात करें Mahindra eKUV100 Range के बारें में तो, फुल चार्ज करने के बाद ये आपको 147 km की रेंज देती है। Mahindra eKUV100 Price भी under 10 ही आता है ये कार आपको ₹ 8.25 लाख में देखने को मिलती है।

Aspect Description
Estimated Price ₹ 8.25 Lakh
Power 54PS
Torque 120Nm
Driving Range (km) 147 km
Seating Capacity 5
Transmission Automatic
Global NCAP Safety Rating not available
Boot Space 243 liters
Body Type Hatchback
Battery Capacity 15.9kWh
Size 3675 mm L X 1705 mm W X 1635 mm H

 

तो दोस्तों ये थी हमारी Best Electric Car in India Under 10 lakhs की लिस्ट, अगर आपका बजट भी 10 लाख है तो आप हमारी बताई गई इन 5 कारों को जरूर कंसीडर करें और आपको इनमें से कौन सी कार सबसे अच्छी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये।

इसे भी पढ़ें :

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *