Best Electric Car in India Under 15 Lakhs 2024 : Don’t Miss Out!”

पिछले कुछ सालों से भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। लेकिन अभी भी बजट सेगमेंट में कुछ ही इलेक्ट्रिक कारें है जो एक मिडल क्लास फॅमिली अफोर्ड कर सकती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है Best Electric Car in India Under 15 Lakhs के बारे में जो आपके लिए परफेक्ट कार हो सकती हैं।

Best Electric Car in India Under 15 Lakhs 

इस ब्लॉग में हम आपको 5 ऐसी Best Electric Car के बारे में बताने जा रहे है जो Under 15 Lakh में आती है और ये कारें आपके लिए बेस्ट चॉइस होने वाली है। आप अपनी पसंद से किसी भी कार को खरीद सकतें है। तो चलिए जानतें है Best Electric Car in India Under 15 Lakhs के बारे में।

Tata Nexon EV 

tata nexon ev Best Electric Car in India Under 15 Lakhs
image credit: tatamotors

हमारी Best Electric Car in India Under 15 Lakhs की लिस्ट में Tata Nexon EV पहले नंबर पर आती है। क्योंकी Nexon EV भारत में अभी तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली Electric Car है। अगर बात करें tata nexon ev price की तो आप इसको under 15 Lakhs में खरीद सकते है, इसका शुरुवाती प्राइस 14.49 लाख है।

इसमें आपको 30kWh की बैटरी मिलती है। इसमें आपको 127bhp की पावर 215Nm की टॉर्क देखने को मिलती है। जिसकी वजह से  tata nexon ev mileage भी बहुत अच्छी देती है इसको एक बार फुल चार्ज करने पर ये आपको 325km की रेंज देती है। 

Aspect Description
Starting Price ₹ 14.49 Lakh
Power 127 bhp
Torque 215 Nm
Driving Range (km) 325 km
Seating Capacity 5
Transmission Automatic
Global NCAP Safety Rating 5 Star
Warranty 3 Years or 125,000 km
Battery Warranty 8 Years or 160,000 km
Battery Capacity 30 kWh
Size 3994 mm L X 1811 mm W X 1616 mm H

 

Tata Punch EV

image credit: tatamotors

Tata Punch EV जैसे ही लांच हुई, इसने अपनी सफलता के झंडे गाड़ने शुरू कर दिए, क्योंकि ये अपने प्राइस रेंज में शुरू होने वाली Best Electric Car in India Under 15 Lakhs लिस्ट की सबसे दमदार गाडी है। अगर बात करें tata punch ev price के बारे में तो इसका शुरुवाती price 10.99 लाख है और 14.99 लाख तक जाता है। अगर बात करें tata punch ev range की तो इसमें 25 kWh का बैटरी का सेटअप मिलता है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 315 km की रेंज देता है।

चलिए जानते है Tata Punch EV की Motor Performance के बारे में तो ये आपको 80 bhp की पावर और 114 Nm टॉर्क प्रोडूस करती है। इसमें आपको 366 liters का बूटस्पेस देखने को मिलेगा। Tata Punch EV 0 से 100 की स्पीड महज 13.5 seconds में हासिल कर लेती है।

Aspect Description
Starting Price ₹ 10.49 Lakh
Power 80 bhp
Torque 114 Nm
Driving Range (km) 315 km
Seating Capacity 5
Transmission Automatic
Global NCAP Safety Rating 5 Star
Warranty 3 Years or 125,000 km
Battery Warranty 8 Years or 160,000 km
Battery Capacity 25 kWh
Size 3857 mm L X 1742 mm W X 1633 mm H

 

Tata Tigor EV

image credit: tatamotors

हमारी तीसरी कार Tigor EV भी Best Electric Car in India Under 15 Lakhs की लिस्ट में शामिल है। इसमें आपको 26 kWh की Battery Capacity देखने को मिलती है। जो tata tigor ev mileage 315 km की रेंज निकालर देती है। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर tata tigor ev range 315 km है। इसमें आपको 4 स्टार की NCAP Rating देखने को मिलती है।

अगर हम बात करें tata tigor ev price के बारे में तो इसका प्राइस ₹ 12.49 से शुरू होकर  13.75 लाख तक जाता है। इसमें आपको 120 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी।

Aspect Description
Starting Price ₹ 12.49 – 13.75 Lakh
Power 73.75bhp
Torque 170Nm
Driving Range (km) 315 km
Seating Capacity 5
Transmission Automatic
Global NCAP Safety Rating 4 Star
Warranty 3 Years or 125,000 km
Battery Warranty 8 Years or 160,000 km
Battery Capacity 26 kWh
Size 3993 mm L X 1677 mm W X 1532 mm H

 

Citroen eC3

image credit: Citroen.n

फ्रांस की कम्पनी Citroen eC3 भी हमारी Best Electric Car in India Under 15 Lakhs की लिस्ट में शामिल है। Citroen eC3 price ₹ 11.61 लाख से शुरू होकर 13.50 लाख तक जाता है। इसमें आपको 29.2 kWh की बैटरी देखने को मिलती है जिसकी वजह से Citroen eC3 range 320 km की देती है।  इसमें आपको 56bhp की पावर और 113Nm की टॉर्क मिलती है। अगर आप टाटा की कार से अलग electric car की सोच रहे है तो आप Citroen eC3 को लेने के बारे में सोच सकते है।

Aspect Description
Starting Price ₹ 11.61 – 13.50 Lakh
Power 56bhp
Torque 113Nm
Driving Range (km) 320 km
Seating Capacity 5
Transmission Automatic
Global NCAP Safety Rating not avaialble
Warranty 3 Years or 125,000 km
Battery Warranty 7 Years or 140,000 km
Battery Capacity 29.2 kWh
Size 3981 mm L X 1733 mm W X 1586 mm H

 

Tata Tiago EV

image credit: tatamotors

अगर आपका बजट 10 लाख से भी कम है और आप एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार लेनी की सोच रहे है तो हमारी Best Electric Car in India Under 15 Lakhs की लिस्ट में जो नाम है वो Tata Tiago EV है। अगर हम बात करें Tata Tiago EV Price के बारे में तो इसका प्राइस ₹ 7.99 लाख से शुरू होता है और 11.89 लाख तक जाता है। इसकी वजह से इसको Best Electric Car Under 10 Lakhs भी कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा।

Tata Tiago EV में आपको दो बैटरी सेटअप के विकल्प मिलते है। पहला 19.2kWh और दूसरा 24kWh, अगर हम बात करें पहले की तो इसमें आपको 60bhp की पावर और 110Nm टॉर्क देखने को मिलती है। जो आपको 250km तक की रेंज देती है। वहीं दूसरे विकल्प 24kWh में आपको 74bhp की पावर और 114Nm की टॉर्क देखने को मिलेगी और यह आपको 315km तक की रेंज देगी।

Aspect Description
Starting Price ₹ 7.99 – 11.89 Lakh
Power 60bhp & 74bhp
Torque 110Nm & 114Nm
Driving Range (km) 250km & 315km
Seating Capacity 5
Transmission Automatic
Global NCAP Safety Rating 4 star
Warranty 3 Years or 125,000 km
Battery Warranty 8 Years or 160,000 km
Battery Capacity 19.2kWh & 24kWh
Size 3769 mm L X 1677 mm W X 1536 mm H

 

तो ये थी हमारी Best Electric Car in India Under 15 Lakhs की लिस्ट, अब आपको कौन सी कार पसंद आई हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये।

और भी पढ़ें :

और पढ़ें : ……

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *